

अंबिकापुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पर्व कार्यक्रम के अंतर्गत सरगुजा जिले के राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय, अजिरमा के सभागार में छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड, अम्बिकापुर द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर आधारित विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता एस. के. सिन्हा ने की और मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पायल विश्वविजय सिंह तोमर उपस्थित रहीं। इस दौरान अम्बिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता यशवंत सिलेदार ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत पर सौर संयंत्र लगाने की लागत का बड़ा हिस्सा केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में उपलब्ध करा रही है, साथ ही बैंक आसान किस्तों में ऋण भी दे रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित कर स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दें।
कार्यक्रम में योजना का लाभ ले रहे हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि योजना से न केवल बिजली बिल में कमी आई है, बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी हो रही है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अम्बिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता यशवंत सिलेदार, अति. मुख्य अभियंता आवेदन कुजूर, अधीक्षण अभियंता केएन सिंह, राजेश लकड़ा, एसपी कुमार, कार्यपालन अभियंता रोशन नागवंशी, आरपी राजवाड़े, सहायक यंत्री राजेश कुमार जायसवाल, लोकेश नामदेव, अक्षय कुमार, प्रमोद कुमार सेट, विराजमान एक्का, रघुवंश साहू, गणेश जायसवाल, स्नेहा टोप्पो, पुनमरानी राजवाड़े सहित कई अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। मंच संचालन का कार्य यतिन्द्र गुप्ता ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
