Chhattisgarh

अंबिकापुर: सेवा पखवाड़ा में विद्यार्थियों ने दिखाई कला की चमक, रंगों के संग उभरी देशभक्ति की झलक

सेवा पखवाड़ा में कला का प्रदर्शन
सेवा पखवाड़ा में कला का pradarshan

अंबिकापुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को भाजपा सरगुजा की ओर से भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता, महापौर मंजूषा भगत और जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रतियोगिता में अम्बिकापुर के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने ‘विकसित भारत’, ‘स्वच्छ भारत’, ऑपरेशन सिंदूर, महिला सशक्तिकरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति का जीवन चरित्र, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और मेक इन इंडिया जैसे विषयों पर अपनी कला प्रस्तुत की। बच्चों की रचनात्मकता ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल, संत हरकेवल, पुलिस लाइन, केदारपुर, सरस्वती शिशु मंदिर, उम्मीद की किरण समेत कई शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को भाजपा सरगुजा की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि, बच्चों की चित्रकला ने ‘विकसित भारत’, ‘स्वच्छ भारत’ और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को जीवंत कर दिया है। यह रचनात्मकता देश के उज्ज्वल भविष्य की झलक पेश करती है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा और देशभक्ति देखकर गर्व होता है। इस तरह की प्रतियोगिताएँ युवाओं को समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक करती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के सपने को साकार करने की प्रेरणा देती हैं।

कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने किया और उन्होंने सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। आयोजन में पूर्व जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, हरपाल सिंह भामरा, सभापति हरमिंदर सिंह, फुलेश्वरी सिंह, राजकुमार बंसल, निलेश सिंह, संजय अग्रवाल, जनमेजय मिश्रा, इंदर भगत, विकास पांडे, मधु चौदहा, संतोष दास, रूपेश दुबे, कमलेश तिवारी, मनोज कंसारी, मयंक जायसवाल, श्वेता गुप्ता, ममता तिवारी, संजय सोनी, अजय प्रताप सिंह, नीलम राजवाड़े, प्रिया सिंह, धनंजय मिश्रा, जतीन परमार, प्रियंका चौबे, मार्कण्डेय तिवारी, रश्मि जायसवाल, सोनू तिग्गा, सीमा कश्यप, बबली नेताम, अनीश सिंह, अजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top