RAJASTHAN

अलवर में हड़कंप : मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी

अलवर। मिनी सचिवालय।

अलवर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के मिनी सचिवालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा मेल तमिलनाडु से भेजा गया है, जिसमें दोपहर 2 बजे तक मिनी सचिवालय खाली करने की बात कही गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने बताया कि धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग सतर्क हो गए हैं। सचिवालय परिसर में तुरंत जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया चल रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी दो बार मिनी सचिवालय को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी मेल ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। धमकी के चलते बम निरोधक दस्ते और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आसपास के क्षेत्र को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमकी केवल अफवाह है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश। पुलिस साइबर सेल मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top