West Bengal

कसबा कानून कॉलेज मामला : मनोजीत के अलावा प्रमित के फोन में भी मिला वीडियो, जांच में नया मोड़

तृणमूल नेताओं के साथ मनोजित

कोलकाता, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । कसबा स्थित कानून कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए बलात्कार के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना का जो वीडियो पहले मुख्य आरोपित मनोजीत मिश्रा के फोन में होने की बात सामने आई थी, अब वही वीडियो एक अन्य आरोपित प्रमित मुखर्जी के फोन से भी बरामद किया गया है। इससे मामले की गंभीरता और आरोपितों की मिलीभगत पर और रोशनी पड़ी है।

यह घटना बीते बुधवार को सामने आई थी, जिसके बाद गुरुवार को कसबा थाना पुलिस ने तीन आरोपितों —मनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20)—को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कॉलेज में तैनात एक सुरक्षा कर्मी पिनाकी बनर्जी को भी हिरासत में लिया गया। पीड़िता के मुताबिक, पिनाकी ने घटना को होते देखा, लेकिन उसने उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं की।

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और पुलिस ने घटना से संबंधित 25 जून से अब तक के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं, इस पूरे मामले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि घटना के समय आरोपितों ने उसका वीडियो बनाया था और उसी वीडियो के सहारे उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी गई थी। अब यही वीडियो पुलिस की जांच में महत्वपूर्ण कड़ी बनकर उभरा है।

उधर, कसबा कांड को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिनकी सुनवाई गुरुवार को जस्टिस सोमेन सेन की डिवीजन बेंच में होगी। अदालत ने सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top