
जयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। मंगलवार को जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के भुंगरा में 154 मिमी बारिश दर्ज की गई। उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र में मंगलवार को वाकल नदी उफान पर है। वास-नरसिंगपुरा संपर्क सड़क के बीच बनी पुलिया डूब गई है। इसके ऊपर से तेज धार बह रही है। वास और नरसिंगपुरा गांव का संपर्क आपस में कट गया है। भीलवाड़ा के रायला कस्बे में जनता कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल का कमरा मंगलवार सुबह भरभराकर गिर गया। टोंक और बूंदी जिले के स्कूलों में 27 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जयपुर, भीलवाड़ा, अलवर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, दौसा, करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा सहित कुछ अन्य शहरों में बारिश दर्ज की गई। सोमवार को राज्य में सर्वाधिक वर्षा देवगढ़ राजसमंद में 80 मिलीमीटर दर्ज की गई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार बांसवाडा के अलावा अलवर के कठूमर में 89, फलौदी में 85, प्रतापगढ़ के धरियावद में 69, धौलपुर मनिया में 68 और दौसा के राहुवास में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़) के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार सुबह तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे खेतों में भी पानी भर गया और बाजरे की फसल खराब हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 2-3 दिन कुछ जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज, डालटनगंज (बिहार), जमशेदपुर (झारखंड) होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। इस कारण राज्य में 27 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। जयपुर में सुबह हल्की बरसात, दिनभर छाए रहे बादल जयपुर में मंगलवार सुबह कुछ स्थानों पर हल्की बरसात हुई। इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे। इस दौरान बीच-बीच में धूप भी देखने को मिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 25.5 मिमी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
बीसलपुर बांध के चार गेट खोलकर की जा रही 24040 क्यूसेक पानी की निकासी बारिश का दौर मंद होने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम पडऩे लगी है। इससे बीसलपुर बांध के दो गेट बंद कर दिए गए और वर्तमान में चार गेट एक मीटर खोलकर 24040 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। त्रिवेणी नदी वर्तमान में 3.70 मीटर पर बह रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
