CRIME

सवारियों के विवाद में परिचालक की हत्या, सरिए और ईंट से किए वार

चित्तौड़गढ़ जिले में बस के परिचालक की हत्या के बाद मोर्चरी के बाहर जमा निजी बस का स्टाफ।

चित्तौड़गढ़, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में होडा चौराहे के यहां पर शनिवार शाम को निजी बस के परिचालक पर ईंट एवं सरिए से हमला कर दिया। हमले में घायल परिचालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हमला करने वाला ऑटो चालक और उसके साथी बताए गए हैं। ऐसे में प्रारंभिक रूप से सवारियों को लेकर विवाद की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन एवं भदेसर थाना पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची है। यहां परिजन पुलिस को रिपोर्ट देंगे। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई रविवार सुबह होगी।

भदेसर थानाधिकारी घेवरचंद ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5.30 बजे सूचना मिली कि जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए एक व्यक्ति नाहरगढ़ निवासी जगन्नाथ (50) पुत्र जीतमल गुर्जर की मौत हो गई है। इसके ऊपर होड़ा चौराहे के यहां किसी ने हमला किया था। इस सूचना के आधार पर पुलिस जाब्ता जिला चिकित्सालय पहुंचा। इस दौरान निजी बस राजनंदिनी का स्टाफ भी मौके पर मौजूद था। बताया गया है कि जगन्नाथ गुर्जर पर चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन स्थित होडा चौराहे के यहां पर सरिए एवं ईंट से हमला किया गया था। भादसोड़ा निवासी ऑटो चालक सत्यनारायण उर्फ सत्तू तथा उसके साथ अन्य व्यक्ति भी बताए गए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। सूचना मिलने के बाद शाम करीब 6 बजे परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं। यहां परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी जा रही है। थानाधिकारी घेवरचंद ने बताया कि हमले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी है। मौके पर सीसी टीवी कैमरे लगे होने की बात सामने आई है, जिसके आधार पर जांच होगी। फिलहाल आरोपितों की तलाश की जा रही है। इनकी गिरफ्तार के बाद ही स्पष्ट होगा कि हमला किस बात को लेकर किया गया था।

झगड़े के बाद आरोपित भी पहुंचा थाने में रिपोर्ट देने

भदेसर थाना अधिकारी घेवरचंद ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। निजी बस का परिचालक जगन्नाथ गुर्जर सांवलियाजी से चित्तौड़गढ़ चलने वाली निजी बस राजनंदिनी पर परिचालक था। चिकित्सालय में जांच की तो सामने आया कि एंबुलेंस के माध्यम से घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। झगड़ा होने के बाद आरोपित ऑटो ड्राइवर भी भादसोड़ा थाने में रिपोर्ट देने चला गया था। लेकिन तब तक जगन्नाथ गुर्जर की मौत की बात सामने नहीं आई थी। हमले एवं मृत्यु के दौरान उसके आस-पास कौन था इसकी भी जांच की जा रही है।

दो-तीन महीने पहले हुआ था विवाद

इधर, हमले के बाद राजनंदिनी बस के मालिक एवं अन्य स्टाफ भी जिला चिकित्सालय पहुंच गया। हमले को लेकर सभी ने आक्रोश जताया। बस मालिक सूर्यपाल सिंह गोड़ ने बताया कि हाल ही के दिनों में कोई विवाद नहीं हुआ था। दो-तीन माह पहले जरूर विवाद हुआ था। परिचालक जगन्नाथ गुर्जर सांवलियाजी से चित्तौड़गढ़ सवारियों को लेकर जाता था। यह भी जानकारी मिली कि शनिवार शाम को सांवलियाजी से जो बस चित्तौड़गढ़ जा रही थी उसमें जगन्नाथ गुर्जर ने बुकिंग कर ली थी। अगली बस की बुकिंग के लिए पुनः अन्य साधन से सांवलियाजी आ रहा था। लेकिन रास्ते में उसे पता चला कि सवारियां ज्यादा नहीं है तो वह रास्ते से पुनः घर जाने के लिए सैलानी बस में सवार हुआ था। यहां भदेसर चौराहे से नाहरगढ़ जा रहा था कि रास्ते में आरोपितों ने उसे पर हमला कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल