Uttar Pradesh

75 हजार नौवीं में तो सवा लाख 11वीं के छात्रों को मिलेगी की छात्रवृत्ति

महोबा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से संचालित प्रधानमंत्री युवा अचीवर्स छात्रवृत्ति (पीएम यशस्वी) योजना से मेधावी छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा। ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर और घूमंतु जनजातियों के छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें कक्षा नौंवी के छात्र को 75 हजार रुपये जबकि 11वीं के छात्र को सवा लाख रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति मिलेगी।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कप्तान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम यशस्वी योजना का उद्देश्य मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना का लाभ हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को कक्षा नौंवी व 11वीं का छात्र होना चाहिए। पिछले वर्ष की परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इसके बाद परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिसमें प्राप्त नंबरों के आधार पर लाभार्थी का चयन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top