Uttar Pradesh

15 मिनट में ही बन गया फरियादी का राशन कार्ड और खतौनी में हुआ संशोधन

फोटो

बाराबंकी, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सिरौलीगौसपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव सहित जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जनशिकायतों को सुनते हुए अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा समय समय पर बैठकों आदि के माद्यम से आम जन मानस की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्देश दिए गए । इस क्रम मे सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर आवेदक की उपस्थिति में जांच करते हुए करेंगे जन शिकायत के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फोन पर फीडबैक लेकर यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें समाधान से संतुष्टि मिली है या नहीं।जिलाधिकारी ने भूमि संबंधी मामलों, राशन कार्ड, आवास, पेंशन, चकमार्ग, रास्ते तथा नाली जैसी समस्याओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। खतौनी में नाम आदि की त्रुटियों को भी शीघ्र सुधारने के लिए कहा।

जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित शिकायतकर्ताओं की समस्यायों का तत्काल निस्तारण कराया गया।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चकमार्गो सहित अन्य शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त रखना प्रशासन की अहम जिम्मेदारी है इसलिए सभी सम्बन्धित सजग रहकर इन्हें अतिक्रमण मुक्त रखें उक्त प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों को गंभीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को एक सफ्ताह मे समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए ।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top