Haryana

जींद : सफीदों विधानसभा क्षेत्र में आठ सड़क परियोजनाओं के सुधारीकरण कार्य शुरू

सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक।

जींद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने गांव सरनाखेड़ी में विधानसभा क्षेत्र की 20 करोड़ 48 लाख 54 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 37 किलोमीटर लंबी आठ विभिन्न सड़कों के विशेष मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का रविवार को नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। विधायक रामकुमार गौतम ने कार्यक्रम में तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सफीदों रोड से डिडवाडा तक सड़क, 59.66 लाख रुपये की लागत से खरकगादिया से तेल्लीखेड़ा, दो करोड़ 24 लाख की लागत से निम्नाबाद से खातला सड़क, 58.84 लाख रुपये की लागत से बागड़ू से राजा वाली सड़क, लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से हरिगढ़ से रामनगर सड़क, दो करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पानीपत-सफीदों रोड से भुसलाना, आठ करोड़ 57 लाख रुपये से हाट से भंभेवा सड़कों की विशेष मरमत और सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया तथा दो करोड़ सात लख रुपये से अधिक से रामपुर से सिंघाना तक की सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि इनके अलावा आठ करोड़ रुपये की लागत से सफीदों नर्सिंग कॉलेज की नई बिल्डिंग का निर्माण का कार्य किया जाएगा तथा जमनी गांव में लड़कियों के कॉलेज के नए भवन का निर्माण भी किया जाएगा। विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया हैए उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इन सड़कों के निर्माण से विधानसभा वासियों को सीधा लाभ मिलेगा तथा इससे विधानसभा क्षेत्र की तरक्की में भी योगदान होगा।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा और निर्माण मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा। जो टेंडर अलॉट हो गए हैं, उनका काम समयबद्ध तरीके से पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि सड़कों को अपनी संपत्ति समझ कर इनकी सुरक्षा में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने और इस सपने को साकार करने के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना बहुत जरूरी है। यह परियोजनाएं उस विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top