Uttar Pradesh

पटना-चंडीगढ़ ट्रेन में मिले नवजात की हालत में सुधार, आक्सीजन हटा

जिला अस्पताल में भर्ती  दस दिन पूर्व पटना-चंडीगढ़ समर स्पेशल ट्रेन में मिले नवजात काे देखती चिकित्सका

मुरादाबाद, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरेली-मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बीच पटना-चंडीगढ़ समर स्पेशल ट्रेन के जनरल कोच में 10 दिन पूर्व लावारिस हालत में मिले नवजात को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ निर्मला पाठक ने बताया कि बच्चे की स्थिति में अब काफी सुधार है, अब आक्सीजन भी हटा लिया गया है। बच्चा दूध भी पी रहा है।

उन्हाेंने बताया कि 22 जून रविवार को पटना से चली चंडीगढ़ समर स्पेशल ट्रेन जब बरेली-मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तो जनरल कोच में एक नीले रंग का बैग मिला था, जिसमें एक दिन का नवजात शिशु था। सूचना पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और चाइल्ड लाइन की टीम एक्टिव हो गई। नवजात की हालत देखते हुए उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

डॉ निर्मला ने बताया कि यह बच्चा काफी देर तक बैग में बंद था इसलिए इसका आक्सीजन लेबल बहुत कम हो गया था। 10 दिन के उपचार के बाद शिशु की हालत में काफी सुधार है, लेकिन अभी भी यह बच्चा आईसीयू में एडमिट है। पहले बच्चे को बीच-बीच में आक्सीजन दी जा रही थी है और थोड़ा-थोड़ा दूध भी दिया जा रहा था। अब आक्सीजन पूरी तरह से हटा ली गई हैं और नवजात को ओरल फीड भी कराई जा रही है। दिन प्रतिदिन बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है। जल्द ही यह नवजात आईसीयू से भी बाहर आ जाएगा। तब इसे पूरी तरह से स्वस्थ माना जाएगा।—————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top