

भोपाल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश सरकार एवं संगठन की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार काे हुई।
इसमें सेवा पखवाड़ा, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, जीएसटी सुधार, शस्त्र पूजन सहित विभिन्न संगठनात्मक एवं सरकारी गतिविधियों के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर उनकी प्रभावी रूपरेखा एवं रणनीति तय की गई है ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ, भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवकुमार, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश के मंत्रीद्वय कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
