
कानपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में सामाजिक उद्यमिता एवं कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी विषय पर कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया उपस्थित रहे। यह जानकारी शुक्रवार को सीएसजेएम विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दी।
सीएसजेएम विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस अनिमेष गुप्ता, डॉ विवेक सचान व डॉ सिधांशु राय भी उपस्थित रहे। निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया ने कहा कि उद्यमिता का महत्व न सिर्फ आर्थिक विकास में है बल्कि व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास में भी है।
स्कूल बिजनेस ऑफ मैनेजमेंट के पूर्व छात्र प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस अनिमेष गुप्ता ने एमबीए के विद्यार्थियों को उद्यमिता के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि उद्यमिता नवाचार को बढ़ावा देती है, तो वहीं रोजगार के नए अवसर पैदा कर बेरोजगारी को कम करती है। उन्होंने विद्यार्थियों के अंदर स्टार्टअप की नींव डालने का प्रयास किया। उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर में भी सोशल रिस्पांसिबिलिटी की भूमिका पर चर्चा की।
सचिव कैंपस एलुमनाई एसोसिएशन डॉ विवेक सचान ने कहा कि हमारे छात्र स्टार्टअप की ओर अग्रसर हो रहे हैं। निदेशक एलुमनाई एसोसिएशन डॉ सिधांशु राय ने कहा सामाजिक परिवर्तन में उद्यमिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापन डॉ राहुल पाल द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रबंधन के विद्यार्थियों ने नवाचार से युक्त अनेक प्रश्न भी पूछे
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
