Uttar Pradesh

खबर का असर: स्टेट हाइवे से बबाईन गांव व अनुद्धनगर जाने वाला मार्ग हुआ गड्ढा-मुक्त

फोटो

औरैया, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद में ग्रामीण क्षेत्र की वर्षों से उपेक्षित सड़क आखिरकार लोगों को राहत देने लगी है। (Udaipur Kiran) एजेंसी में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्टेट हाइवे से बबाईन गांव और अनुद्धनगर को जोड़ने वाले मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू कराया और सड़क को गड्ढा-मुक्त बना दिया। लंबे समय से यह मार्ग जर्जर हालत में था, जिससे ग्रामीणों, छात्रों, किसानों और रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

गांव निवासी सुधीर शर्मा , अतर सिंह सेंगर, मदरे सेंगर, भगवान दास निषाद ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी। आए दिन वाहन फँस जाते थे और दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता था। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायतें भेजीं, परंतु कार्रवाई नहीं हो सकी।

जब सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर समाचार प्रकाशित हुआ, तब जिला प्रशासन हरकत में आया। संबंधित विभाग ने मौके का निरीक्षण कर तत्काल पैचवर्क और मरम्मत कार्य शुरू कराया। कुछ ही दिनों में मार्ग को समतल कर दिया गया और अब वाहन बिना किसी रुकावट के आसानी से गुजरने लगे हैं।

बबाईन ग्राम पंचायत की महिला प्रधान श्रीमती अर्चना निषाद ने प्रशासन और मीडिया दोनों का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यदि समय-समय पर समस्याओं को उजागर किया जाए, तो विकास कार्यों में तेजी आती है। सड़क की मरम्मत से क्षेत्र के लोगों को न केवल राहत मिली है, बल्कि इससे आवागमन भी सुचारू हो गया है। अब किसान अपनी उपज आसानी से मंडी तक पहुंचा सकते हैं, वहीं छात्रों और आम नागरिकों को भी काफी सुविधा हुई है।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने पर सकारात्मक बदलाव अवश्य संभव है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार