
वाराणसी, 27 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । चक्रवर्ती तूफान मोंथा का सोमवार को शाम के बाद वाराणसी में असर दिखाई देने लगा। वाराणसी की सड़कों पर छठ पूजा से लौट रहे श्रद्धालुओं को बादलों ने तेज बारिश से भीगाे दिया।
वाराणसी में शाम सात बजकर 30 मिनट बजे से तेज हवाएं चलनी शुरू हुई तो आठ बजे के करीब बादलों ने मुंह खोल दिया। आठ बजे के बाद तेज बारिश के कारण घाटों से नजदीक मच्छोदरी, मैदागिन, गौदोलिया, अस्सी जैसे प्रमुख चौराहों पर श्रद्धालुओं को किराया वाहनों संबंधित कठिनाइयां हुई। बारिश में ई- रिक्शा, रिक्शा, ऑटो के संचालन में बेहद कठिनाइयां हो गई तो लोगों के प्राइवेट वाहनों के निकालने के दौरान जाम की स्थिति हो गई।
महापर्व छठ पर अर्घ्य देकर लौट रही श्रद्धालु महिलाओं ने बताया कि मुख्य घाट दशाश्वमेध से लौटते समय बारिश होने के कारण चर्च चौराहे पर उन्हें रुकना पड़ा। रिक्शा और ई रिक्शा ना मिलने के कारण काफी देर तक वे लोग रुके रहे, फिर किसी तरह से चेतगंज में अपने घर लौट सके। बारिश के कारण सड़क पर जल भराव भी देखने को मिला।
वहीं शहर के दूसरे हिस्से पांडेयपुर, कचहरी, नदेसर, सिगरा में लोगों ने बारिश में भरपूर आनंद लिया। सिगरा के नगर निगम क्षेत्र में लगने वाली खानपान की पटरी दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बारिश के दौरान चाइनीस फूड, गोलगप्पे चाट को लोगों ने बेहद पसंद किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र