

पूर्वी चंपारण,23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित आव्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने एक विदेशी युवक को हिरासत में लिया है। जिसकी पहचान सूडानी नागरिक मूर्तदा कमल हामिद मोहम्मद के रूप में हुई है।
आव्रजन अधिकारियो ने बताया कि उक्त युवक भारत से नेपाल जाने के लिए डिपार्चर क्लीयरेंस लेने आव्रजन कार्यालय पहुंचा था। जिसका पासपोर्ट नंबर पी 09193792 है। जिसकी वैधता 21 मार्च 2022 से 20 मार्च 2032 तक है। जिसकी जांच के दौरान पूछताछ में विदेशी नागरिक ने बताया कि वह 2018 से भारत में रह रहा है। वह गुड़गांव स्थित स्ट्रक्स यूनिवर्सिटी से बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। इसके लिए वह स्टूडेंट वीजा लेकर आया था, जिसकी वैधता 20 दिसंबर 2022 तक ही थी। फिलहाल अधिकारियो ने इसे हरैया थाना को सौंप दिया है,जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
