
जबलपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि पर्व के उपरांत दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने और कराने की व्यवस्था दुर्गा समितियों के सदस्यों से तालमेल बैठा कर प्रशासन ने शुरू कर दी है। जिसमें नगर निगम द्वारा गौरीघाट स्थित भटौली, तिलवाराघाट, हनुमानताल, अधारताल, के अलावा अन्य क्षेत्रों में व्यवस्थाए करवाई गयी हैं। जहाँ व्यवस्थित तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जायेगा।
विसर्जन कुण्डों और तालाबों का आज बुधवार को कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, और निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने हनुमानताल, अधारताल, और भटौली कुण्ड का सघन रूप से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सावधानी और सुरक्षा के साथ विधिपूर्वक प्रतिमाओं का विसर्जन कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं निगमायुक्त ने निरीक्षण के मौके पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था के अतिरिक्त सावधानी और सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि नवरात्रि पूजन उपरांत विसर्जन का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। ऐसी स्थिति में विसर्जन के प्रारंभ से लेकर समापन तक सभी अधिकारियों को अपने अपने कार्य स्थलों पर टीम के साथ मुस्तैद रहकर विसर्जन के कार्य कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर निगम, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
