RAJASTHAN

अनन्त चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार काे

jodhpur

जोधपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति महोत्सव के दौरान चर्तुथी पर स्थापित गणेश मूर्तियों का पूजन के बाद गुलाब सागर सहित अन्य पवित्र जल सरोवरों में विर्सजन किया जाएगा। गणेश महोत्सव समिति की ओर से निकाले जाने वाला मुख्य जुलूस जालोरी गेट से प्रारंभ होकर गुलाब सागर में गणेश मूर्तियों के विसर्जन पर समाप्त होगा।

विभिन्न स्थानों व घरों में विराजित गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को श्रद्धापूर्वक विदाई दी जाएगी और इको फ्रेण्डली प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। भक्तों की ओर से अनन्त चतुर्दशी का उपवास व उद्यापन किया जाएगा। शहर के गुलाबसागर पर प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुता इंतजाम किए गए हैं। गणेश विसर्जन से पूर्व शिवसेना विभिन्न इलाकों में स्थापित प्रतिमाओं के साथ शोभायात्रा निकालेगी। गणेश महोत्सव समिति, मौहल्ला विकास समितियों व धार्मिक समितियों की ओर से स्थापित अधिकांश प्रतिमाएं अपने-अपने क्षेत्र से जालोरी गेट पहुंचेगी। जालोरी गेट से शोभायात्रा शहर के भीतरी क्षेत्र से होते हुए गुलाब सागर पहुंचेगी। जलाशय में इको फ्रेण्डली प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा।

गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आर्य मरुधर व्यायामशाला की ओर से करीब अस्सी स्वयंसेवकों के साथ एनडीआरएफ गोताखोरों की टीम मौके पर तैनात रहेगी। गणपति विसर्जन के लिए विशेष पाटा नाव तैयार की गई है। बप्पा की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) आदेशों की पालना की जाएगी। आर्य मरुधर व्यायाम शाला के दलपति सूर्यबहादुर सिंह ने बताया कि गणपति मूर्ति विसर्जन के लिए एनजीटी की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल मिट्टी जैसी प्राकृतिक सामग्री से निर्मित प्रतिमाओं व जल में घुलनशील व गैर विषाक्त रंगों के उपयोग की गई बप्पा की मूर्तियां विसर्जित की जाएगी। अष्टधातु प्रतिमाओं का केवल जलाभिषेक कराकर विसर्जन की औपचारिकता निभाई जाएगी।

मगरा पूंजला स्थित चतुरावता पुलिया माता का थान रोड महादेवजी मंदिर में गणेश मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। महादेव मंदिर विकास समिति संयोजक मनीषा जयराज गहलोत ने बताया कि सुबह गणेश मूर्ति की शोभायात्रा निकली गई। चतुरावता पुलिया, हरिओम नगर, चतुरावता बेरा मैन रोड माता का थान पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा वापस महादेव मंदिर पहुची।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top