

सुलतानपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सुलतानपुर में बुधवार देर रात को बड़ी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन सीताकुंड स्थित गोमती नदी घाट पर किया गया। करीब 28 घंटे चली शोभायात्रा के बाद मूर्तियों का विसर्जन संपन्न हुआ। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने घाट और चौक पहुंचकर केंद्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मार्ग जयकारों और भक्ति गीतों से गूंजते रहे, जिससे शहर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना रहा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल दुर्गा पूजा महोत्सव से लेकर मूर्ति विसर्जन यात्रा तक सक्रिय रहे। उनकी देखरेख में सीताकुंड घाट से लेकर पूरे विसर्जन मार्ग तक प्रकाश और विद्युत व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी।
सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई थी। मंगलवार रात करीब 10 बजे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आरती के बाद बड़ी दुर्गा मां के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिसके बाद से ही शोभायात्रा जारी थी। एसपी के निर्देश पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान चौकी शाहगंज और सीताकुंड घाट पर स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से विसर्जन स्थलों की लगातार निगरानी की गई।
विसर्जन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्वाट टीम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह (अंबेडकर नगर), अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव विष्ट, क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत सिंह और उप जिलाधिकारी सदर बिपिन कुमार द्विवेदी, नगर कोतवाल धीरज कुमार पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
