
नैनीताल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त को नैनीताल के तीन दिवंगत छायाकारों स्व. एएन सिंह, स्व. बलबीर सिंह और स्व. अमित साह को उनकी दुर्लभ व स्मरणीय तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाकर याद किया जाएगा।
स्मरणीय है कि एएन सिंह पुरानी पीढ़ी के प्रतिष्ठित छायाकार रहे, बलबीर सिंह शारीरिक अक्षमता के बावजूद तीन पहिया ऑटो में घूम-घूमकर छायांकन करते हुए अपनी लगन से पहचान बनाने में सफल रहे, जबकि अमित साह ने अल्प आयु में ही अपनी छायाकारी से खासी लोकप्रियता अर्जित की थी, किंतु उनका असामयिक निधन हो गया। यह प्रदर्शनी फ्लोरिस्ट लीग द्वारा सीआरएसटी इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ 19 अगस्त को अपराह्न 3.30 बजे होगा।
प्रदर्शनी में पद्मश्री अनूप साह सहित कुल 20 स्थानीय व आंचलिक छायाकारों के खींचे छायाचित्र भी प्रदर्शित किये जाएंगे। इनमें प्रांजल शाह, प्रदीप पांडे, हिमांशु जोशी, हिमांशु ओली, अदिति खुराना, अहद तनवीर, महेंद्र सिंह, मोहन बिष्ट, करण वर्मा, विनीता यशस्वी, समय राज साह, विमल जोशी, यश जोशी, त्रिलोक बिष्ट, रत्ना साह, डॉ. मोहित सनवाल, राजीव दुबे, प्रमोद खाती, मन्नु कुमार और उमेश जोशी के छायाचित्र शामिल रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
