
कटिहार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के मनसाही थाना पुलिस ने मीरकाहा गांव में छापामारी कर अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई थी। आरोपित मो. आरिफ के घर से 2 देशी कट्टा, 14 तलवार, 6 चोरी की मोटरसाइकिल और 1 फाईटर बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपित मो. आरिफ (30) पिता मो. इजराइल मीरकाहा गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि बरामद हथियार और मोटरसाइकिल अवैध रूप से रखे गए थे। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार और मोटरसाइकिलें कहाँ से आईं और इनका उपयोग किस लिए किया जाना था। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह