Haryana

पानीपत में बदमाश जुनैद गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद, साथी भी पकड़ा गया

जुनैद अपने साले पर फायरिंग करने के सीसीटीवी फुटेज में ।
उत्तर प्रदेश का इनामी बदमाश जुनैद का फाइल फोटो

पानीपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली के इनामी बदमाश जुनैद को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। सीआईए-थ्री यूनिट ने छापेमारी कर जुनैद और उसके एक साथी को धर दबोचा, जिनके पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

जुनैद ने आतंक मचा रखा था, जिसके खिलाफ पानीपत में उसके खिलाफ 2021 से अब तक करीब 7 मामले दर्ज हैं। 16 जून को जमीन विवाद के दौरान उसने पानीपत पुलिस पर फायरिंग की थी। इसके बाद 22 जुलाई की रात गढ़ी बेसिक में पांच बार फायरिंग की और सोशल मीडिया पर धमकी दी कि ‘आज बच गया, लेकिन आगे नहीं बच पाएगा।’

गांव गढ़ी बेसिक के रहने वाले नदीम ने बताया कि पांच साल पहले मेरी बहन नदीमा की शादी जुनैद के साथ हुई थी। जुनैद, नदीमा को तंग करने लगा। जिस वजह वह बहन को तीन साल पहले घर ले आए थे। इसी वजह जुनैद मुझसे रंजिश रखे हुए है। जुनैद एक साल पहले भी मुझ पर फायरिंग कर चुका है। जुनैद जमानत पर है। अप्रैल में जुनैद ने फिर जान से मारने की धमकी दी थी, इस पर केस दर्ज कराया था।

नदीम ने बताया कि जुनैद 8 जुलाई को पत्थरगढ़ निवासी उसके जीजा साकिर पर फायरिंग कर चुका है। 1 जुलाई को सहारनपुर निवासी मामा एहसान पर भी फायरिंग की थी। उनके हाथ में गोली मारी थी। इस मामले में परिवार 10 दिन पहले भी एसपी से मिलकर शिकायत देकर आया था। इसके बाद भी जुनैद फरार था। अब जाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top