
नीमच, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नीमच जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन की टीम द्वारा कुंडला खानखेड़ी अवैध रूप से रेती का उत्खनन करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर थाना अंतर्गत कुंडला खानखेड़ी में गुरुवार को राजस्व और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेत उत्खनन करने वाली सक्सर मशीन फाइटर को जब्त किया है।
जानकारी देते हुए सहायक जिला खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों और गतिविधियों पर ध्यान देते हुए खनिज विभाग ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की, जिसमें कुंडला खानखेड़ी डूब क्षेत्र से अवैध उत्खनन करते हुए 8 फाइटर मशीन जप्त कर, उन्हें नष्ट कर दिया गयाहै। श्री डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मशीन काफी बड़ी होती है फिलहाल पानी ज्यादा है। डूब क्षेत्र के पास में उन्हें नष्ट कर दिया गया है ।
खनिज अधिकारी ने बताया कि आगे भी खनिज विभाग की कार्यवाही इसी प्रकार लगातार जारी रहेगी, कार्रवाई के दौरान मनासा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व किरण आंजना, तहसीलदार मुकेश निगम महेंद्र सिसोदिया नवीन छतरोले व सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद थी।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय शर्मा
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
