
धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगरी ब्लाक के ग्राम सांकरा से लगे ग्राम हिंछापुर में शराब व महुआ शराब की अवैध बिक्री जमकर हो रही है। यहां अवैध कारोबार रोकने पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को ग्रामीण फेल बता रहे हैं। शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित कुछ ग्रामीण इसकी शिकायत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के साथ पुलिस व प्रशासन के कुछ लोगों के साथ सांठगांठ है। कार्रवाई नहीं होने का यह भी एक बड़ा कारण है।
नगरी ब्लाक के ग्राम हिंछापुर में शराब व महुआ शराब की जमकर बिक्री होने की शिकायत कुछ ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने जिस तरह कोपेडीह में अभियान चलाकर कार्रवाई की है, ठीक उसी तरह ग्राम हिंछापुर में भी कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत सांकरा से लगे हिंछापुर की दूरी ब्लाक मुख्यालय नगरी से महज छह किलोमीटर है, लेकिन अवैध शराब व महुआ शराब की बिक्री पर रोक लगाने पुलिस व आबकारी विफल है। शाम ढलते ही इस गांव के गोठान के पास शराबियों का जमघट लगता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि अवैध कच्ची शराब बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है। हर रोज शराबियों का जमघट गांव में लगता है। आसपास गांवों के शराबी महुआ शराब लेने हिंछापुर पहुंचते हैं। यहां अवैध रुप से शराब बनाने व बेचने वालों को पुलिस व आबकारी का बिल्कुल डर नहीं है। इसका विपरीत असर गांव के बच्चे व युवा पर भी पड़ रहा है। एक ही गांव में 15 से 20 स्थानों पर कच्ची शराब बनाने व बेचने का अवैध कारोबार चल रहा है, लेकिन पुलिस व आबकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस थाना में लगातार शिकायत कर रहे हैं।
हिंछापुर के ग्रामीणों ने एसपी से मांग की है कि शीघ्र ही यहां शराब व महुआ शराब के अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करें, ताकि गांव में शांति व्यवस्था कायम रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री आएंगे, तो उनसे मिलकर ग्रामीण गांव में बिक रही महुआ शराब के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे। इस संबंध में एएसपी धमतरी मणीशंकर चंद्रा ने कहा कि हिंछापुर में शराब व महुआ शराब के अवैध बिक्री की जानकारी नहीं है। यदि शिकायत सही है तो मैं जिला स्तर के पुलिस अधिकारी भेजकर कार्रवाई कराता हूं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
