Haryana

गुरुग्राम: नागरिक अस्पताल का मेन गेट बना ऑटो की अवैध पार्किंग

गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल के मेन गेट के सामने अवैध रूप से खड़े किए गए ऑटो।

-अस्पताल आने-जाने वालों को होती है परेशानी

-अस्पताल के गेट कर रहे ड्यूटी में कोताही, अधिकारी भी कर रहे अनदेखी

गुरुग्राम, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 अस्पताल के अधिकारियों की अनदेखी और अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों की कोताही के कारण अस्पताल का मेन गेट ऑटो स्टैंड बना गया है। यहां खड़े किए जाने वाले ऑटो हर किसी की राह में बाधा बन रहे हैं। खासकर जब एम्बुलेंस यहां से मरीजों को लाती-ले जाती है तो यहां जाम की स्थिति बन जाती है। कोई भी इन ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, इसलिए इनके हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि अस्पताल का जहां गेट लगा है वहीं तक ऑटो खड़े कर लेेते हैं।

नागरिक अस्पताल के गेट पर हमेशा से ही ये ऑटो चालक अपने ऑटो को पार्क करते हैं। गेट से लेकर सडक़ तक कतार में ऑटो को खड़े करके आराम फरमाते रहते हैं। जब कोई यात्री ऑटो बुक करके ले जाते हैं तो ये चले जाते हैं। जब तक बुकिंग ना हो इन ऑटो को मेन गेट से हटाना में कोई दिलचस्पी ऑटो चालक नहीं दिखाते। एक तरह से अस्पताल का मेन गेट इन ऑटो चालकों की मनमानी से सुबह से ही बाधित हो जाती है। एक भी ऑटो चालक अपना ऑटो वहां से हटाने को तैयार नहीं होता। कभी सडक़ों पर ही ऑटो रोककर सवारी बिठाने वाले ऑटो चालक अब अस्पताल के मेन गेट पर ही सवारियों का इंतजार करने लगे हैं। जिस तरह से ऑटो चालक अपनी मनमानी से ऑटो को गेट तक पार्क करने लगे हैं, उससे लगता है कि आने वाले समय में ये ऑटो चालक अस्पताल के अंदर तक ही लाइन लगा देंगें। क्योंकि इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है।

अस्पताल परिसर में रेनोवेशन का काम चल रहा है। दिनभर वहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। कोई गाड़ी आती है तो कोई जाती है। ऐसे में इन ऑटो चालकों को हटाना जरूरी है, मगर कोई इसकी पहल नहीं कर रहा। अब से पहले अस्पताल के गेट के भीतर ही एक महिला रेहड़ी लगाकर सामान बेचती थी। उसकी वजह से भी अस्पताल में आने वाले वाहनों को दिक्कत होती थी। कभी भी किसी ने भी उसे वहां से हटाने की कोशिश नहीं की। अस्पताल परिसर किसी बाहरी व्यक्ति के लिए रेहड़ी लगाकर सामान बेचने की अनुमति नहीं दी जा सकती। फिर भी वहां पर रेहड़ी लगाकर सामान बेचा जाता रहा है। उसे लेकर आवाज उठाई गई तो ऐसा करना बंद किया गया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top