Uttrakhand

कलियर दरगाह क्षेत्र से अवैध कब्जा हटवाया

हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस और प्रशासन की टीम ने गुरुवार को पिरान कलियर ,सिंचाई विभाग और रहमतपुर रोड पर थाने के लिए प्रस्तावित भूमि की पैमाइश कर अवैध कब्जों को हटवाया।

पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स 24 अगस्त से शुरू हो गया है। उर्स,मेले में व्यवस्था की दृष्टि से गुरुवार को एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने पुलिस व राजस्व टीम के साथ रहमतपुर रोड पहुंचकर कलियर थाने की प्रस्तावित भूमि की पैमाईश की और उससे अवैध अतिक्रमण हटाया। इसके अलावा सिंचाई विभाग और मेला क्षेत्र से भी अतिक्रमण हटवाया गया।

एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि थाने की भूमि की पैमाईश कर अतिक्रमण हटाया गया और उर्स मेला क्षेत्र तथा सिंचाई विभाग की भूमि से भी अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया।अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान तहसीलदार विकास अवस्थी,मेला कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार,थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, कानूनगों प्रवीण कुमार त्यागी, लेखपाल गुलबसा,एसएसआई बबलू चौहान,इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान,नगर पंचायत ईओ कुलदीप चौहान ओर पुलिस ,राजस्व प्रशासन की टीम मौजूद रही।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top