पलवल, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से प्रतिबंधित एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी) किट बेचने वाले युवक भारत को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। साथ ही, किट बेचने में शामिल वशिष्ठ मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
सीएम फ्लाइंग टीम के सतबीर सिंह को सूचना मिली थी कि एक युवक पलवल में 1,500 रुपए में प्रतिबंधित एमटीपी किट बेच रहा है। सूचना के आधार पर सिविल सर्जन पलवल की अगुआई में टीम गठित की गई जिसमें उप सिविल सर्जन डॉ. संजय, डॉ. नवीन व गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. रितिक शामिल थे।
टीम ने एक पुरुष और एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर आरोपित भारत से संपर्क कराया।
भारत ने पहले 700 रुपए फोन पे के जरिए मंगवाए और फिर ग्राहक को अलग-अलग दो जगह बुलाया। अंत में अलावलपुर चौक से दिल्ली रोड की ओर स्थित एक कोठी के पास बुलाकर 1000 रुपए लेकर किट सौंप दी। इसी दौरान ग्राहक के इशारे पर टीम ने आरोपित को मौके से दबोच लिया और उसके पास से 500-500 रुपए के दो नंबरी नोट तथा एमटीपी किट जब्त की गई।
पूछताछ में भारत ने बताया कि उसने यह एमटीपी किट वशिष्ठ मेडिकल स्टोर के संचालक जतिन से खरीदी थी। इस पर टीम ने मेडिकल स्टोर की जांच के लिए फरीदाबाद से ड्रग कंट्रोल ऑफिसर (DCO) संदीप गहलान को बुलाया, क्योंकि पलवल में डीसीओ नियुक्त नहीं है।
डीसीओ संदीप गहलान और डॉ. कर्ण गोदारा ने स्टोर का निरीक्षण किया और अनियमितताओं के चलते स्टोर को सील कर दिया गया। आरोपित भारत को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पूछताछ पूरी होने के बाद डॉ. संजय की शिकायत पर आरोपित भारत के खिलाफ शहर थाना पलवल में अवैध रूप से गर्भपात किट बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है और स्वास्थ्य विभाग ने अवैध दवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
