HimachalPradesh

हिमाचल विधानसभा में गूंजेंगे अवैध खनन, सेवा विस्तार,जॉब ट्रेनी नीति और लंबित भर्तियों के मामले

हिमाचल विधानसभा

शिमला, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की 10वीं बैठक में शुक्रवार को विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायक कई अहम मुद्दे उठाने जा रहे हैं। प्रश्नकाल के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवा विस्तार और पुनर्नियुक्ति देने, प्रदेश में अवैध खनन और खनन नीति, डिनोटिफाइड संस्थानों की स्थिति, सीएम स्वावलंबन योजना, जॉब ट्रेनी नीति, नशे के अवैध कारोबार, अवैध कब्जों, एनएचएआई के कार्यों की धीमी रफ्तार, शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, हिमकेयर योजना में खामियां, नई पंचायतों के गठन, धर्मांतरण कानून के उल्लंघन और लंबित भर्तियों जैसे मुद्दों पर सवाल गूंजेंगे। इन प्रश्नों के जरिए सरकार से जवाब मांगा जाएगा और कई मुद्दों पर चर्चा भी संभावित है।

कार्यसूची के मुताबिक आज की बैठक में प्रश्नकाल के अलावा अन्य विधायी कार्य भी निपटाए जाएंगे। सदन में नियम 162 के तहत विधायक केवल सिंह पठानिया और राकेश जमवाल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे। इनमें सरकार का ध्यान जनता से जुड़े अहम मामलों की ओर दिलाया जाएगा। इसके अलावा कल सदन में प्रस्तुत प्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम, प्रदेश नगर पालिका अधिनियम और प्रदेश नगर निगम अधिनियम में संशोधन संबंधी तीन विधेयकों पर चर्चा होगी। चर्चा के उपरांत इन विधेयकों को पारित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top