
देहरादून, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के नवादा वन क्षेत्र में बनी एक अवैध मजार को बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया। ये अवैध संरचना सरकारी वन भूमि पर कब्जा कर बनाई गई थी। अब तक उत्तराखंड की धामी सरकार ऐसी 538 अवैध मजारों को हटा चुकी है।
दरअसल, प्रशासन की ओर से किए गए दून घाटी के सर्वे में वन विभाग नवादा क्षेत्र में एक अवैध मजार चिन्हित की गई थी। वन विभाग और जिला प्रशासन ने इस संदर्भ में अवैध संरचना पर दो हफ्ते पूर्व नोटिस चस्पा कर इसके भूमि संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा था। समय अवधि समाप्त होने के बाद भी मजार खादिमों की ओर से कोई जवाब नहीं दिए पर आज वन और जिला प्रशासन ने संयुक्त टीम ने उक्त अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हर दशा में हटाया जाए। नगर मैजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि अवैध रूप से बनाई गई धार्मिक संरचना के पीछे मूल उद्देश्य वन विभाग की सरकारी भूमि पर कब्जे की नियत दिखाई देती है। उन्होंने बताया कि धार्मिक संरचना में किसी भी प्रकार के अवशेष नहीं निकले। नवादा वन क्षेत्र में बनी एक अवैध मजार को बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
