
कछार (असम), 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । कछार जिलांतर्गत दिघोरखाल टोल गेट पर नियमित जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
कछार जिला के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टोल गेट पर नियमित जांच के दौरान एक ट्रक (एएस-11ईसी-8141) को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की। बरामद शराब में सिग्नेचर व्हिस्की– 7 कार्टन (750 मिली के प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल) कुल 63 लीटर, ब्लेंडर्स प्राइड– 4 कार्टन (750 मिली के प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल) कुल 36 लीटर, एब्सोल्यूट वोदका– 1 कार्टून (750 मिली के प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल) कुल 9 लीटर, किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स बीयर– 20 कार्टून (500 मिली के प्रत्येक कार्टून में 8 बोतल) कुल 320 लीटर, रॉयल स्टैग व्हिस्की– 54 कार्टून (750 मिली के प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल) कुल 486 लीटर शामिल हैं। बरामद कुल शराब की मात्रा 914 लीटर बतायी गयी है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गयी है। —————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
