Jammu & Kashmir

कटरा में अवैध शराब ज़ब्त

कटरा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कटरा में एक पुलिस गश्ती दल ने एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी पहचान मोहिंदर कुमार पुत्र दलीप कुमार निवासी झुग्गी, कटरा स्टेडियम के सामने के रूप में हुई। उसके पास एक बैग मिला जिसमें अवैध शराब होने का संदेह था। जाँच करने पर बैग में जेके व्हिस्की की 42 बोतलें (प्रत्येक 250 मिली) पाई गईं।

गश्ती दल द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज़ के आधार पर कटरा थाने में धारा 223(ए) बीएनएस और 48(ए) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर संख्या 287/2025 दर्ज की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्रोत व इच्छित आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने के लिए आगे की जाँच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top