Maharashtra

लाखों का अवैध गुटखा जप्त,दो गिरफ्तार

मुंबई, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय अपराध शाखा पालघर और तलासरी पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने गुटखा तस्करी का भड़फोड़ करते हुए 32,96,500 रुपये मूल्य का माल जब्त किया है।

गोपनीय सूचना पर कार्रवाई

3 सितंबर 2025 को स्थानीय अपराध शाखा, पालघर को गुप्त जानकारी मिली कि एक लाल रंग के टेम्पो के जरिए अवैध रूप से गुटखे की खेप मुंबई-अहमदाबाद हाईवे से ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर तलासरी पुलिस की मदद से सूत्रकार ओवरब्रिज के निकट वाहनों की चेकिंग शुरू की गई।

और टेम्पो चालक बालु गंगावणे और उसके साथी ने राजू कांबले दोनों निवासी सांगली को पकड़कर इनके पास से 20,96,550 रुपये मूल्य का सुगंधित तंबाकू (गुटखा) बरामद हुआ है। साथ ही, टेम्पो समेत कुल 32,96,500 रुपये का माल जब्त किया गया।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top