
पुलिस ने आराेपिताें के कब्जे से 17.01 किलो हरा तथा 1.1 किलो सूखा गांजा बरामद किया
बांदा, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पुलिस अभियान “ऑपरेशन ईगल” के तहत अतर्रा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम गोखिया में अवैध रूप से गांजा उगाने और बेचने वाले दो आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। आरोपिताें के घरों में बाड़े के अंदर की जा रही अवैध खेती से भारी मात्रा में हरा और सूखा गांजा बरामद हुआ है।
अतर्रा थाना प्रभारी ऋषि देव सिंह ने रविवार को बताया कि एक सूचना मिली थी कि ग्राम गोखिया के दो लोग अपने घरों में गांजे की खेती कर रहे हैं और उसे सुखाकर बेचते भी हैं। इस पर दो अलग-अलग टीमों ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी में आरोपित लखन लाल पुत्र जयराम और संतोष उर्फ बादे पुत्र सीताशरण को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आराेपित लखन लाल के घर से 10 किलो 740 ग्राम हरा गांजा और 570 ग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ। वहीं संतोष के घर से 6 किलो 270 ग्राम हरा गांजा और 530 ग्राम सूखा गांजा मिला। कुल मिलाकर पुलिस ने 17.01 किलोग्राम अवैध हरा गांजा तथा 1100 ग्राम सूखा गांजा जब्त किया है। दोनों आरोपिताें के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन ईगल” के तहत नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
————–
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह