

बरेली, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बानखाना क्षेत्र में रजा चौक नाले के पास अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग और विद्युत चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। मुख्य अभियंता (वितरण), बरेली क्षेत्र-प्रथम को सूचना मिलने पर अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता रेड को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने मौके पर 50 पुलिसकर्मी, 10 महिला कांस्टेबल, सीओ सिटी और एसडीएम सदर को भेजा।
पुलिस और विद्युत विभाग की टीम ने पांच परिसरों की सघन जांच में 93 ई-रिक्शा और 77 कि0वा0 विद्युत चोरी करते हुए पाए। सभी अवैध केबल काटकर कब्जे में लिए गए। इसके अलावा तीन घरों में भी अतिरिक्त केबल से चोरी पकड़ी गई। चोरी में शामिल प्रमुख नाम हैं—ओमान रजा खान, मो. नदीम, बरकत रजा खान, मोहसिन रजा खान, वसीम खान, मो. हसीन और यासीन मियां। कुल चोरी का भार 77.1 कि0वा0 बताया गया।
विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ एंटी पॉवर थेफ्ट थाना में मुकदमा दर्ज कर लगभग 1.12 करोड़ रुपये का राजस्व निर्धारण एवं शमन शुल्क लगाया गया। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि भविष्य में इस तरह की चोरी पर शून्य सहनशीलता नीति अपनाई जाएगी और समय-समय पर निगरानी जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
