
नाहन, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत सिरमौर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। माजरा पुलिस थाना की टीम ने गश्त के दौरान उपमंडल पांवटा साहिब के कोटड़ी ब्यास गांव में एक व्यक्ति के घर से 3.516 किलोग्राम भुक्की डोडे बरामद किए।इस मामले में आरोपी लखवीर सिंह पुत्र मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को इस अवैध नशे की खेप मिली। पुलिस थाना माजरा में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस इस रैकेट के पीछे के अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसे मामलों में नशे के कारोबारियों को बिलकुल बक्शा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
