Delhi

अवैध सिगरेट का गोदाम पकड़ा, 94 हजार पैकेट जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशंस सेल टीम ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए वसंत कुंज के नंगल देवत इलाके में स्थित एक अवैध सिगरेट के गोदाम का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 94,000 पैकेट बिना वैधानिक चेतावनी और एमआरपी के विदेशी सिगरेट जब्त की हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान वसंत कुंज निवासी परिक्षित (22) और कर्नाटक निवासी पी.पी. चेंगप्पा (40) के रूप में हुई है।

दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल के अनुसार जिले की पुलिस द्वारा तंबाकू उत्पादों के अवैध व्यापार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ऑपरेशंस सेल की टीम को सूचना मिली कि नंगल देवत क्षेत्र में एक मकान के बेसमेंट में विदेशी सिगरेट का अवैध स्टॉक जमा किया गया है, जो दिल्ली-एनसीआर और दक्षिण भारत में सप्लाई की जानी है।

पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापा मारा और उपरोक्त दोनों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट जब्त की गई। बरामद सिगरेट में एलएंडबी ओरिजिनल सिल्वर – 13 कार्टन (13,000 पैकेट), किंग साइज मेफेयर 5 कार्टन (5,000 पैकेट), रिचमंड किंग साइज रियल ब्लू – 50 कार्टन (50,000 पैकेट) और रिचमंड किंग साइज – 26 कार्टन (26,000 पैकेट) शामिल है।

डीसीपी के अनुसार जांच में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपित परिक्षित वसंत कुंज का रहने वाला है। उसके पिता एयरपोर्ट पर इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करते हैं। परिक्षित ने पहले अपने पिता से काम सीखा और बाद में स्वतंत्र रूप से कारोबार करने लगा। बेंगलुरु निवासी सुनील नामक व्यक्ति के ज़रिये उसकी मुलाकात पी.पी. चेंगप्पा से हुई, जो गोदाम किराए पर देने का काम करता है। वहीं पी.पी. चेंगप्पा अपने दोस्त सुनील के लिए काम करता है। जिसकी बेंगलुरु में “वर्ल्ड वाइड कार्गो सर्विसेज” नाम से एक कूरियर कंपनी है। वह दिल्ली में सिगरेट की आपूर्ति का काम देखता था और देश के अन्य राज्यों में माल भिजवाता था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top