
जींद, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जींद पुलिस ने रधाना में छापेमारी कर भारी मात्रा मे अवैध बम व पटाखे बरामद किए हैं। रविवार को एवीटी स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों द्वारा त्योहारों के सीजन में अवैध बम, पटाखे व ज्वलशील पदार्थों की धरपकड़ को लेकर निर्देश दिए गए हैं। जिनकी पालना मे उनकी टीम प्रधान सिपाही जितेन्द्र के नेतृत्व में बस अड्डा रधाना पर मौजूद थी कि सूचना मिली कि गांव का ही दीपक दशहरा, दीवाली के त्यौहार पर अवैध रूप से बम व पटाखे लाकर मोटा मुनाफा कमाने के लिए अपने चाचा राजेश के बाड़ में छुपा कर रखे हुए है।
जिस पर टीम ने राजेश के बाड़े पर दबिश दी तो पुलिस को देख कर दीपक फरार हो गया। नियमानुसार बाड़े की तलाशी लेने पर वहां काफी पेटियों में क्रैकर बम, पटाखे बरामद हुए। जिनका वजन करने पर 116.100 किलो ग्राम हुआ। बरामद बम व पटाखो बारे पूछताछ पर दीपक व उसका कोई परिजन परमिट, लाइसेंस पेश नही कर सका। जिस पर थाना सदर पुलिस ने दीपक के खिलाफ एक्सप्लोसिव अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार दीपक की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
