Maharashtra

ठाणे में बेखौफ अवैध बाइक टैक्सी सेवा,20पर जुर्माना

Illegal bike taxis in Thane city,20 fined

मुंबई,17जुलाई ( हि.स.) ।अब नई दिल्ली की तर्ज पर ठाणे शहर में ऐप-आधारित बाइक टैक्सियों का अवैध कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, वहीं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने आखिरकार एक बड़ी कार्रवाई की है। आरटीओ की हवाई यातायात नियंत्रण टीम ने बिना लाइसेंस, पंजीकरण या व्यावसायिक परमिट के यात्रियों को ले जाने वाले बाइक टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है और 20 बाइकों पर 50 हज़ार तक का जुर्माना लगाया है।

इस कार्रवाई के दौरान, कई बाइक टैक्सी चालकों के पास न तो व्यावसायिक वाहन पंजीकरण था और न ही यात्री बीमा। मोबाइल ऐप के ज़रिए अवैध रूप से यात्रियों को ले जाने वाले इन दोपहिया वाहन चालकों ने कानून, सुरक्षा और यातायात अनुशासन को खतरे में डाल दिया था। नागरिकों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हेमांगिनी पाटिल के मार्गदर्शन में एक विशेष हवाई यातायात नियंत्रण दल का गठन किया गया और यह कार्रवाई की गई, उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रोहित काटकर ने बताया।

इस कार्रवाई के बाद, अवैध बाइक टैक्सी सेवा प्रदाताओं में हड़कंप मच गया है, और सूत्रों का कहना है कि कई लोगों ने अपने वाहनों को ऐप से हटा दिया है। साथ ही, परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि आधिकारिक पंजीकरण और लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही यात्री सेवाएँ प्रदान की जाएँ, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हेमागिनी पाटिल ने बताया कि बिना लाइसेंस के यात्री सेवाएँ प्रदान करना कानून का उल्लंघन है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को बड़ा खतरा है। बाइक टैक्सी चालकों के पास व्यावसायिक बीमा नहीं होता, वाहन निजी उपयोग के लिए पंजीकृत होता है, इसलिए दुर्घटना होने पर बीमा कंपनी ज़िम्मेदारी नहीं लेती।

इधर ठाणे में एकता रिक्शा चालक मालिक संघ के सचिव सतीश भोंसले ने रिक्शा यूनियन ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा, बाइक टैक्सी चालक बिना किसी हिचकिचाहट के यात्रियों को ले जा रहे थे। उनके पास न तो लाइसेंस था और न ही नियम। इससे ईमानदार चालकों को काफी नुकसान हो रहा था। यह कार्रवाई सही दिशा में उठाया गया एक कदम है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top