
जालौन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कालपी कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध बंदूक और कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपित के खिलाफ इटावा, औरैया, जालौन और कानपुर देहात समेत कई जिलों में 22 गंभीर मुकदमें दर्ज हैं।
कालपी कोतवाली पुलिस टीम ने साेमवार काे छौंक कट के पास स्थित एक प्रतीक्षालय में छापेमारी कर प्रदीप कुमार को धर दबोचा। उसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। उस पर कई हिंसक घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। जांच में यह भी पता चला है कि प्रदीप कुमार एक संगठित अपराध समूह से जुड़ा हुआ था और पुलिस की नजरों से बचने के लिए अक्सर ठिकाना बदलकर रहता था।
इस मामले पर कालपी के सीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था। विभिन्न जिलों में अपराधिक गतिविधियों में शामिल था। पुलिस की टीम ने सूचना मिलते ही छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच में यह भी सामने आया कि प्रदीप कुमार क्षेत्र में होने वाली डकैतियों और अपहरण जैसे मामलों में शामिल था। पुलिस उसके संगठन के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
