पलवल, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । होडल सीआईए टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया। एक आरोपी के पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया जबकि उसकी निशानदेही पर हथियार सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सीआईए होडल प्रभारी जगमिंदर सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि 16 मई को एएसआई राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने होडल के उमराला रोड कट पर दबिश दी और मथुरा जिले के कोसीकला के देहगांव निवासी भोला उर्फ यशविंद्र को पकड़ लिया। आरोपी फिलहाल होडल की कृष्णा कॉलोनी में रह रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने भोला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
पूछताछ में उसने हथियार सप्लाई करने वाले का नाम उजागर किया। इसके बाद टीम ने मथुरा के देहगांव निवासी सप्लायर ढाकाराम को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
