मुंबई, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
पालघर जिले की कासा पुलिस ने तवा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए टेम्पो से छह गाय और बछड़ों को मुक्त कराया। आरोपी बिना अनुमति के मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर कत्ल के लिए ले जा रहे थे। शिकायतकर्ता शेखर झोटे ने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनका टेम्पो किराये पर लेकर पशु लादे। जांच में 67,000 मूल्य के छह मवेशी बरामद हुए। पुलिस ने एक आरोपी इमरान कुरैशी की पहचान की है, जबकि दो फरार हैं। मामला महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
