
खड़गपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
भारत के ग्रामीण और अर्ध-शहरी युवाओं को स्वास्थ्य क्षेत्र में अवसर देने के लिए आईआईटी खड़गपुर ने अपने परिसर में स्कूल फॉर स्किल्स: हेल्थकेयर एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना की है। इसका मकसद ऐसे सहायक स्वास्थ्यकर्मी तैयार करना है, जो गांवों और छोटे शहरों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा सकें।
शुरुआत में इस केंद्र में हर साल 150 छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (बेसिक) और फ्लेबोटोमिस्ट जैसे छोटे कोर्स कराए जाएंगे। ये सभी कोर्स राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा के अनुरूप होंगे।
यह योजना केंद्र राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय से जुड़ा है। प्रशिक्षण पूरा करने पर छात्रों को हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके बाद वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में काम भी कर सकेंगे।
साथ ही, कुछ प्रशिक्षित युवाओं को आईआईटी खड़गपुर द्वारा विकसित नई स्वास्थ्य तकनीकों के फील्ड ट्रायल और सत्यापन में भी शामिल किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य से जुड़ा डेटा इकट्ठा करना आसान होगा और नई तकनीकें तेजी से लोगों तक पहुंच सकेंगी।
पहला बैच नवंबर 2025 से शुरू होगा। भविष्य में और कोर्स जोड़े जाने की योजना है। यह पहल न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करेगी बल्कि रोज़गार, महिला सशक्तिकरण और कमजोर वर्गो के उत्थान में भी अहम योगदान देगी।
आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने शनिवार को कहा है कि यह केवल प्रशिक्षण का केंद्र नहीं, बल्कि बदलाव का माध्यम है। हमारा लक्ष्य है कि प्रशिक्षित युवा आधुनिक तकनीक और कौशल के साथ उन तक पहुंचें, जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे अधिक जरूरत है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
