

खड़गपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) : छात्रों के सर्वांगीण विकास और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संस्थान ने अपने छात्रों और स्वयंसेवकों के लिए विकसित किया गया बहु-उपयोगी मोबाइल एप्लिकेशन ‘सेतु ऐप (संस्करण 1.10)’ आधिकारिक रूप से लॉन्च किया है। यह एप अब गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
‘सेतु – छात्र सशक्तिकरण एवं रूपांतरण उपयोगिता’ नामक यह एप्लिकेशन विद्यार्थियों के लिए एक एकीकृत डिजिटल मंच प्रदान करता है। इसके माध्यम से छात्र अपनी शैक्षणिक और व्यक्तिगत आवश्यकताओं से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे।
इस एप में विद्यार्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाएं जोड़ी गई हैं, छात्र प्रोफ़ाइल और शैक्षणिक विवरण की जानकारी ,डिजिटल पहचान पत्र (आईडी कार्ड) और आधिकारिक नोटिस बोर्ड तक पहुंच परामर्श एवं मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रणाली , शिकायत पंजीकरण और निवारण सुविधा ,भोजन ऑर्डर करने एवं परिवहन बुकिंग की सुविधा , आपातकालीन सहायता,(एसओएस) प्रणाली, चैटबॉट और सामान्य प्रश्नोत्तर (एफएक्यू) सेवा।
यह एप संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। प्रो. चक्रवर्ती ने कहा —“सेतु हमारे सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है। यह ऐप एक खुशहाल, स्वस्थ और सहयोगी कैंपस समुदाय के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है। यह आईआईटी खड़गपुर की करुणा, सहानुभूति और उत्कृष्टता की भावना को साकार करता है।”
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इस ऐप के शुभारंभ के माध्यम से संस्थान ने यह संदेश दिया कि मानसिक स्वास्थ्य और छात्र कल्याण शिक्षा प्रणाली का अभिन्न अंग होना चाहिए।
संस्थान ने इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन में योगदान देने वाले शिक्षकों, डॉक्टरों, तकनीकी विशेषज्ञों, डेवलपर्स, छात्रों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह पहल भारत सरकार की डिजिटल सशक्तिकरण और समग्र छात्र कल्याण की दृष्टि के अनुरूप है।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
