



खड़गपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरकार की प्रमुख पहल पोषण माह के तहत आईआईटी खड़गपुर के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन डॉ बी सी रॉय मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल रिसर्च सेंटर ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से आठवां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 सफलतापूर्वक मनाया है ।
इस वर्ष के राष्ट्रीय पोषण माह का विषय बेहतर जीवन के लिए सही भोजन रखा गया है, जिसका उद्देश्य लोगों और समुदायों को स्वास्थ्यकर आहार विकल्प चुनने के लिए जागरूक करना और दीर्घकालिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है।
जागरूकता कार्यक्रम संस्थान के हिजली ग्रामीण अस्पताल आर एच टी सी में आयोजित किया गया। इस मौके पर देशभर के 160 से अधिक आशा कार्यकर्ता सक्रिय भागीदारी के साथ उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं रही , पोषण और मातृ शिशु स्वास्थ्य पर इंटरैक्टिव सत्र, संतुलित आहार पर व्यावहारिक प्रदर्शन, स्वास्थ्य जांच और जागरूकता वार्ता, जमीनी स्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों के क्षमता विकास कार्यक्रम।
आईआईटी खड़गपुर ने आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान की सराहना की और कहा कि वे पोषण माह के उद्देश्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। संस्थान सतत सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों और समुदाय कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है ।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
