Uttar Pradesh

आईआईटी कानपुर ने शुरू किए ऑनलाइन एमटेक, एमएससी और पीजी डिप्लोमा काेर्स

आईआईटी कानपुर की फाइल फोटो

कानपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी ) ने अपने ऑनलाइन स्नातकोत्तर कार्यक्रम एमटेक, एमएससी और स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू किए हैं। ये काेर्स उनके लिए बेहतर हाेंगे जाे अपनी नौकरियों या स्थानांतरण की सीमाओं के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

आईआईटी कानपुर निदेशक प्रो मणीद्र अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आईआईटी स्तर की गुणवत्ता वाली शिक्षा को पूरे देश और विदेशों के विद्यार्थियों तक पहुंचाना है। यह पहल समावेशी उत्कृष्टता की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो शिक्षा की पहुंच को बढ़ाते हुए भी शैक्षणिक दृढ़ता से कोई समझौता नहीं करती। पिछले छह दशकों से आईआईटी कानपुर डेप्थ, डिसिप्लिन और इनोवेशन का प्रतीक रहा है। संस्थान का ऑनलाइन शिक्षा में प्रवेश, उसकी शैक्षणिक गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए, समय की मांग के अनुसार एक सुदृढ़ रूपांतरण है।

सभी पाठ्यक्रमों का लगभग 85 प्रतिशत भाग आईआईटी कानपुर के नियमित प्राध्यापकों और दीर्घकालिक अतिथि शिक्षकों द्वारा तैयार और प्रस्तुत किया जाता है। उद्योग विशेषज्ञों को सीमित रूप से शामिल किया गया है ताकि विद्यार्थियों को व्यावहारिक और अंतःविषय दृष्टिकोण प्राप्त हो सके। अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ मूल्यांकन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप