HEADLINES

आईआईएम-कोलकाता दुष्कर्म मामला: आरोपित छात्र महावीर टोपन्नावर 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में

अदालत

कोलकाता, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । आईआईएम-कोलकाता की छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार छात्र महावीर टोपन्नावर उर्फ परमानंद जैन को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, महिला पीड़िता ने हरिदेवपुर थाना में दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया है कि महावीर ने उसे काउंसलिंग के बहाने आईआईएम-सी के बॉयज हॉस्टल में बुलाया और वहीं नशीला पदार्थ मिलाकर ड्रिंक पिलाया। पीड़िता के मुताबिक, होश आने पर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। इस दौरान आरोपित ने उसे किसी से कुछ बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने आरोपित की पुलिस हिरासत 25 जुलाई तक मांगी थी, ताकि जांच और पूछताछ आगे बढ़ाई जा सके। हालांकि, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 19 जुलाई तक की हिरासत मंजूर की।

बताया जा रहा है कि पीड़िता एक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट है और आरोपित से उसकी पहचान प्रोफेशनल स्तर पर हुई थी। घटना आईआईएम-कोलकाता के बॉयज हॉस्टल में शुक्रवार को हुई थी। इस गंभीर मामले को लेकर राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

कांग्रेस और माकपा ने इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और केंद्रीय शिक्षण संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई है। विपक्षी दलों ने कहा है कि जब ऐसे प्रतिष्ठित संस्थानों के भीतर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो यह राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल है।

गौरतलब है कि यह घटना उस गैंगरेप केस के महज दो हफ्ते बाद सामने आई है, जिसमें 25 जून को कोलकाता के कासबा इलाके में स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था। उस मामले में मुख्य आरोपित मनोजीत मिश्रा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top