
मुरादाबाद, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के पदाधिकारियों ने रविवार को संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार से मुलाकात की। इस दाैरान पदाधिकारियाें ने एक जिला एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) के अंतर्गत हस्तकला व गृह सज्जा को एनआईसी कोड आवंटित किए जाने की मांग की और ज्ञापन सौंपा।
आईआईए पदाधिकारीयों ने योगेश कुमार को बताया कि हस्तकला व गृह सज्जा को एनआईसी कोड आवंटित नहीं है। जिस कारण मुरादाबाद उद्यमियों को इसका लाभ मिल नहीं मिल पाता है। आईआईए ने संयुक्त आयुक्त उद्योग को यह भी बताया कि हरथला इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ फैक्ट्रियां आशियाना फीडर से जोड़ दी गई है, जबकि कुछ फैक्ट्रियां अभी भी अगवानपुर फीडर पर ही चल रही हैं। जिस कारण विद्युत व्यवस्था आये दिन खराब होती रहती है और उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतः आपसे अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी इकाइयों को आशियाना फीडर से जोड़ा जाए।
इस मौके पर आईआईए से राष्ट्रीय सचिव संजय गुप्ता, हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, चैप्टर अध्यक्ष रवि कटारिया, सचिव राजेश भारतीय मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
