
बीकानेर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आईजी रेलवे सुरक्षा बल उत्तर पश्चिम रेलवे ज्योति कुमार सतीजा द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लालगढ़ का निरीक्षण किया गया तथा टीम के कार्यों का जायजा लिया गया व भविष्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही आईजी द्वारा स्वान दस्ते का निरीक्षण किया गया और जानकारी ली व दिशा निर्देश भी दिए।
मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बीकानेर संजय पीसे ने बताया कि आईजी द्वारा निरीक्षण के दौरान जो भी निर्देशन दिए गए हैं हम उसकी अनुपालना करते हुए पूरे बीकानेर मंडल में रेल संपत्ति यात्री व यात्री सामान की सुरक्षा का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही यात्रियों की भी हर संभव मदद करेंगे। बीकानेर मंडल में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेरी सहेली प्रोजेक्ट के तहत रेल गाड़ियों में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं से महिला बल सदस्य द्वारा समन्वय करके उसकी यात्रा के प्रारंभ से अंत तक सुरक्षा करने के लिए पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
