Jharkhand

लंबित कांड के प्रति आईजी गंभीर, अधिकारियों को दिया तत्काल कार्रवाई का आदेश

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । बोकारो क्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गडिदेशी शुक्रवार को रामगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस ऑफिस में बैठक के दौरान वे पुराने मामलों पर ज्यादा गंभीर दिखेे,जिस पर पुलिस निष्क्रिय हो चुकी थी। वहीं एसपी कार्यालय पहुंचते ही सबसे पहले आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे सीधे बैठक में चले गए। बैठक में पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स के अलावा सभी इंस्पेक्टर और सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

इन मुद्दों पर आईजी ने की समीक्षा

बैठक में रामगढ़ जिला के विशेष प्रतिवेदित लंबित कांंडों महिला उत्पीड़न, हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित अन्‍य कांडों की समीक्षा की गई। कांंडों का उद्भेदन कर साक्ष्य के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्‍ती की कार्रवाई करते हुए कांंड को अविलंंब निष्पादन करने को कहा। महिला उत्पीड़न से संबंधित कांंडों को 60 दिनों के अन्दर निष्पादन करने, साथ ही पूर्व से लंबित कांंडों का जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

वहीं लूट, डकैती, छिनतई, गृहभेदन, फायरिंग की घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने, संगठित अपराधिक गिरोह के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने, सड़क दुघर्टना में कमी लाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने और अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया।

पांच बिंदुओं पर आईजी ने दिया कार्रवाई करने का निर्देश

आईजी क्रांति कुमार गडिदेशी ने पांच बिंदुओं पर पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वैसे विशेष मामले जिनमें तीन माह से अधिक समय बीतने के बाद भी पर्यवेक्षक टिप्पणी नहीं की गई है, उसे अधिकारी तत्काल करें। साथ ही उन्‍होंने जिन मामलों में पर्यवेक्षक टिप्पणी हो चुकी है और तीन माह के बाद भी रिपोर्ट-2 जारी नहीं की गई, उसपर भी तत्काल ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

उन्‍होंने कहा कि ऐसे मामले दिन में छह महीने बीतने के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई हो उसे पर भी रिपोर्ट दें। इसके अलावा छह माह से अधिक समय के बाद भी डायरी समर्पित नहीं की गई है उसमें तत्काल पहल करें, जबकि वैसे मामले जिसमें वारंट प्राप्त है, लेकिन छह महीने के बाद भी गिरफ्तारी और कुर्की नहीं हुई है, उसमें भी कार्रवाई करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top