Uttrakhand

हरिद्वार में आईएफएडी सुपरविजन मिशन दौरा

आईएफएडी मिशन का दौरा

हरिद्वार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंगलवार को जनपद हरिद्वार में इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट (आईएफएडी) के एक सुपरविजन मिशन ने हरिद्वार जिले में चल रही ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की प्रगति और उसके प्रभाव का जायजा लिया। दौरे की शुरुआत खानपुर से हुई, जहां टीम ने उजाला सीएलएफ के तहत संचालित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएलएफ के बीओडी (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) और रीप एनआरएलएम के स्टाफ के साथ बैठक की। इसके बाद, टीम ने उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहे उत्कर्ष रेस्टोरेंट का दौरा किया, जहाँ उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों का स्वाद लिया इसके बाद, टीम ने श्री राधे कृष्णा सीएलएफ के अंतर्गत आने वाले माही डेयरी के मंगलौर नारसन में स्थापित आउटलेट का निरीक्षण किया।

रुड़की में, मिशन ने एक बेकरी यूनिट का निरीक्षण किया और उद्यमियों, सीएलएफ व बीओडी सदस्यों के साथ परियोजना से जुड़े अनुभवों और नई कार्य प्रणालियों पर विचार-विमर्श किया। अंत में, मिशन टीम ने विकास भवन, रोशनाबाद, हरिद्वार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे से मुलाकात की। बैठक में जिले में चल रही गतिविधियों, उनकी उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top