Uttar Pradesh

यदि टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करना है तो इसे जन आंदोलन बनाना होगा: बृजेश पाठक

—प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक काशी विश्वनाथ मंदिर में

—प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन

वाराणसी, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। वाराणसी दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री ने धाम में विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश शाखा

के कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा क्षय (टीबी) रोगियों के लिए चलाए जा रहे ‘निक्षय मित्र’ अभियान की सराहना की। कहा कि यदि टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करना है तो इसे जन आंदोलन बनाना होगा। जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध वर्गों एवं जनपद वासियों से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद की अपील भी की। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा क्षय रोगियों की देख-रेख के लिए निक्षय मित्र बनने के आवाह्न पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश शाखा ने जनपद के 100 क्षय रोगियों को गोद लिया है। इन गोद लिए गए रोगियों को शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पोषण पोटली का वितरण किया। यह पोषण पोटली स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई थी। जिसमें भुना हुआ चना, गुड़, चने की दाल, मूंगफली ,न्यूट्रेला लाई आदि रहा। जो क्षय रोगियों में अतिरिक्त पोषक तत्वों की मात्रा की पूर्ति करती है ।

—टीबी पूरी तरह से इलाज योग्य है, बशर्ते समय पर नियमित दवाओं का सेवन हो

कार्यक्रम में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि टीबी का इलाज सम्भव है, यदि सही समय पर इसका उपचार करवाया जाये और समय से दवाइयों का सेवन किया जाये तथा पोषण का विशेष ध्यान रखा जाए तो क्षय रोगी आसानी से स्वस्थ हो जाते हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय राय, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय एवं अन्य अधिकारी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की उत्तर प्रदेश शाखा के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top